logo

खेरागढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी गठित, जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार व जिलामहामंत्री श्रीकांत पाराशर की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया

आगरा। खेरागढ़ में रविवार दोपहर दो बजे रामहरी महाविद्यालय के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने की तथा संचालन जिलामहामंत्री श्रीकांत पाराशर ने किया।

गठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में रामकिशन मंगल, धर्मेन्द्र कुमार गर्ग , मौ इस्माइल,उपाध्यक्ष के पद के लिए अमित शुक्ला, हरिओम रावत, धर्मेन्द्र सिकरवार; महामंत्री सचिन गोयल, अमित चाहर; कोषाध्यक्ष पद पर भुवनेश्वर पोनियाँ; सचिव के रूप में संजय तोमर, नरेश राजपूत, सतेन्द्र उपाध्याय; संगठन मंत्री के पद पर अनिल वित्थरिया, उत्कर्ष गर्ग; मीडिया प्रभारी के रूप में भरत यशपाल शर्मा; तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संतोष शर्मा, कमरुद्दीन, शिवम पचौरी, राहुल शर्मा, हेमन्त सिकरवार, प्रेम सिंह राजपूत, शुभम चाहर, धर्मेन्द्र उपाध्याय को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अजय मोदी ने सभी नवगठित टीम को बधाई देते हुए एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने की अपील की।

जिलामहामंत्री श्रीकांत पाराशर ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। हमें समाज की सच्चाई को सामने लाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। नई कार्यकारिणी से उम्मीद है कि वे संगठन की गरिमा को बढ़ाएंगे।

बैठक में जिला पदाधिकारी शिवम् सिकरवार, सुमित गर्ग, दीनदयाल मंगल, मंगल परमार तथा पत्रकार मनीष मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। संगठन के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएगी और संगठन को सशक्त बनाएगी।
जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने अपने संबोधन में कहा कि नवगठित कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देंगे। संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी शिवम् सिकरवार, सुमित गर्ग, दीनदयाल मंगल, मंगल परमार तथा पत्रकार मनीष मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। संगठन के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएगी और संगठन को सशक्त बनाएगी।

7
2492 views