logo

भाजपा नेताओं को यातायात का पाठ पढ़ाना दारोगा को पड़ा भारी सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं दारोगा के बीच हुई तीखी बहस ,काटा चालान

आगरा। भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ लवलेश एवं थाना जगनेर में तैनात एसआई कृष्ण पाल सिंह में गाड़ी को बीच रोड पर पार्क करने को लेकर हुई जोरदार बहस,
वहीं मंडल अध्यक्ष के अनुसार पूजा के लिए कुछ सामान खरीदने वाल्मीक चौक पर आए वहां उन्होंने गाड़ी रोड पर खड़ी करके पूजा के लिए गोला खरीदने चले गए उसी दौरान जगनेर थाने के दारोगा कृष्ण पाल सिंह गश्त पर थे उन्होंने जाम की हालत देख मंडल अध्यक्ष को गाड़ी हटाने के लिए बोला और इसी बात पर दोनों में बहस हो गई देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका ।
वरिष्ठ भाजपा नेता हरबिलास अग्रवाल जी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने समझने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों में से कोई समझने को तैयार नहीं था ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पूनिया के अनुसार देर शाम को एक फेसबुक पर पोस्ट किया गया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता से बत्तमीजी करने की वजह से दारोगा को लाइन हाजिर
करवा दिया गया है वहीं देर शाम तक पुलिस आलाधिकारियों द्वारा दारोगा को लेकर कोई ऑफिशियल लैटर जवाब नहीं मिल सका है।

19
3762 views