तिग्ज़ा गांव में रात में हुआ बम विस्फोट दीवार में हुआ दरार
प्रयागराज तिगजा में बीते 4 अप्रैल को रात लगभग 11 बजे के दौरान अज्ञात लोगों ने 2 बम फेंका जिसमें 1 ब्लास्ट हो गया 1 नहीं । घर में सो रहे लोगों में हादस समा गया ।विस्फोट की आवाज से सभी लोग अचानक से हक्के बक्के रह गए ।लोगों ने मेजा पुलिस को दी तो मौके पर पहुंच के 1 बम को बरामद कर के अपने कब्जे में ले लिया।हमलावर रात भागने में सफल रहे।जिससे उनकी पहाचन नहीं हो पाई। बिमल कन्नौजिया ने कल में थाने में जा कर लिखित तहरीर दी।