
भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजी आमस प्रखंड.....
दीपक कुमार आमस संवाददाता :-
गया के चंडीस्थान ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर 4 बजे मंदिर से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पूरा आमस से चंडीस्थान बाजार श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। शोभायात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने भगवा रंग की पगड़ी और पटके पहन कर श्रीराम के भजन गाए। शोभायात्रा में भक्त श्रीराम जी की रथ लेकर पूरे प्रखंड घूमते हुए चंडीस्थान हनुमान मंदिर पहुंचे।
शोभायात्रा केे दौरान भगवान राम के भजन से पूरा शहर से गांव -गांव तक गूंज उठा। इस दौरान भक्तों ने झांकियों के साथ झूमते हुए यात्रा में हिस्सा लिया। अध्यक्ष रोबिन सिंह ने बताया कि रामनवमी अगले साल तैयारियां जोर सोर से होंगी l लोगों ने कहा कि आमस पुलिस प्रशासन की भरपूर सहयोग रही, रामनवमी जुलूस को सफल बनाने के लिए हर पार्टी के नेता भी रैली में उपस्थित दिखे! चील मिलाती धूप में भी राम नाम की गुणजे गूंजती रही और इस धुप को देखते हुए राम भक्तों के लिए आमस प्रखंड के कईयक जगह पर पानी के साथ-साथ शरबत की व्यवस्था भी की गई थी! लगभग 6 से 7 बजते बजते क्षेत्र से सभी झंडा लेकर आए राम भक्तों ने एक साथ चंडीस्थान के हनुमान मंदिर के पास आपस में मिले और मिलकर गले लगा कर सनातनियों का परिचय दिए! वही रैली में किसी को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए आमस पुलिस प्रशासन के साथ-साथ थानेदार शैलेश मिश्रा, नीतीश कुमार, दरोगा अखिलेश कुमार, बजरंगी सिंह आदि लोग बाइक से गश्ती करते दिखे ! इस शुभ यात्रा के अगुवाई कर रहे हैं अध्यक्ष रोबिन सिंह,अध्यक्ष शेखर चौरसिया संयोजक अजीत मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, मगहिया जवान गौतम सिंह,अर्जुन यादव, सोनू गुप्ता,अखिलेश मिश्रा, अरविन्द यादव साथ सभी राम भक्तों ने बताया कि अगले साल और भी बढ़ सड़क के झांकी निकलेगी जिसमें पूरी अवश्य प्रखंड के सभी गांव से लोगों को जोड़ा जाएगा !