logo

तारापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी पर्व।

तारापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी पर्व।

रविवार को तारापुर में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। जमडार पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जहां भगवान श्रीराम तथा रामभक्त हनुमान की पुजनोत्सव को लेकर सुबह से ही श्रद की काफी भीड़ रही। रामनवमी को लेकर हिन्दू समुदाय द्वारा सभी घरों तथा रामभक्त वीर बजरंगबली की मंदिरों में महावीरी भक्तशिरोमणि भगवान श्रीराम की जयंती धूमधाम से बाजे के साथ मनाई गई

रामनवमी पर तारापुर समाज ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी की पूजा, आरती और हवन का आयोजन किया गया। गांव के वर्ड सदस्य विनय कुमार साव ने कहा इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया गया। कई सदस्यों ने।
रामनवमी पर्व पर ग्रामीणों ने किया पूजा व हवन । रामनवमी पर सुबह में समाज की ओर से रविवार को हनुमान जी की पूजा, आरती व हवन किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी प्रायग साव, बिनोद पंडीत, जितेन्द्र पंडीत,कैदर पंडीत, सुधीर पंडीत, धुरुंप पंडीत,,संदनना पंडीत,रोहीत कुमार, संदीप कुमार,कैलश मुर्मू, सोनु कुमार,आदि शामिल रहे।

38
2559 views