logo

नर्सरी से कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा, प्रभु रामलाल शिक्षण संस्थान सुआवाला बिजनौर (उप्र)।

प्रभु रामलाल शिक्षण संस्थान सुआवाला के प्रबन्धक श्री दिनेशचन्द्र शर्मा जी ने संकल्प लिया है, संस्थान नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा अर्थात अभिभावकों से कोई मासिक शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रभु रामलाल शिक्षण संस्थान सुआवाला के संस्थापक एवं प्रबन्धक श्री दिनेशचन्द्र शर्मा ने शिक्षा दान सर्वोत्तम दान की प्रेरणा से प्रेरित होकर संकल्प लिया कि प्रभु रामलाल शिक्षण संस्थान सुआवाला में नर्सरी से कक्षा 8 तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान की स्थापना इस भावना को लेकर की गई थी कि प्राथमिक शिक्षा पर अमीर गरीब सभी का मौलिक अधिकार है। आर्थिक तंगी के कारण कोई भी होनहार प्राथमिक शिक्षा से बंचित न रहे। इसीलिए उन्होंने नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को आजीवन निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ क्लास रूम है जो सौर ऊर्जा एवं विद्युत ऊर्जा से संचालित पंखों से सुसज्जित हैं। शुद्ध पेयजल, प्रत्येक छात्र को कम्प्यूटर शिक्षा मिले इसके लिए कम्प्यूटर स्मार्ट क्लास रूम है। छात्रों के बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था है। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम तीस छात्रों का प्रवेश होगा। यह व्यवस्था शिक्षा सत्र 2025-26 से आजीवन चलेगी। छात्रों का प्रवेश साक्षात्कार के आधार पर होगा।छात्रों को अनुभवी एवं योग्य शिक्षको द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाएगा। संस्थान में पढ़ने के लिए छात्रों को नियमित स्कूल आना और अनुशासन में रहना आवश्यक शर्त होगी। उनके इस संकल्प को पूरा कराने में प्रभु रामलाल इण्टर कालेज मुरादनगर- सुआवाला के प्रधानाचार्य एवं संस्थान के सहसंस्थापक सत्यवीर सिंह कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें हैं। यदि इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा और उच्च संस्कार दिलाना चाहते हैं तो प्रभु रामलाल शिक्षण संस्थान सुआवाला में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।

8
963 views