logo

बैरवा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किशनपुरा में 8 मई को आयोजित होगा

ग्राम किशनपुरा में बैरवा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बाबा रामदेव बेरवा विकास समिति किशनपुरा के द्वारा दिनांक 8 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष मांगी लाल कुंडारा व कोषाध्यक्ष नाथू लाल पूर्व सरपंच संयोजक रघुवीर प्रसाद बैरवा ने बताया कि जोड़ों का पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक जोड़ो से 7501 -7501 रुपए लिए जाएंगे। वर वधू की जन्मतिथि प्रमाण पत्र में विद्यालय की टी सी व मार्कशीट ही मान्य होगी। वर वधू का आधार कार्ड जन आधार कार्ड तथा माता-पिता का आधार कार्ड वह जनाधार कार्ड तथा फोटो की तीन प्रतीया लानी होगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन के लिए 51 दानदाताओं ने व्यवस्था के लिए राशि उपलब्ध करवाई है।

0
860 views