आगरा मैं ह्यूमन राइट्स, एन्सिएंट ह्यूमन राइट्स टीम द्वारा मीडिया के साथ जिला अस्पताल का निरिक्षण.
आगरा में शनिवार को ह्यूमन राइट्स, एन्सिएंट ह्यूमन राइट्स टीम द्वारा मीडिया के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर ओपीडी की लाइन मैं लगे मरीजों को नियमानुसार परचा बनवाया, लाइन मैं लगे मरीजों से डॉक्टर द्वारा पर्चे मैं लिखी दवाईओ को बाहर से ना खरीदकर अस्पताल से ही खरीदने को कहा. बताया की दवाइया अस्पताल से वितरण की जाती है. जो गंभीर मरीज थे उनको टीम द्वारा तुरंत डॉक्टर से परामर्श करवाया. अस्पताल परिसर के डॉक्टर्स ने टीम के कार्य के देखकर बढ़ी सराहना की. जिलाप्रभारी राजीव सिकरवार ने बताया की वे ऐसे ही निरिक्षण कर पीड़ितों को उनका हक़ दिलाएंगे.टीम मैं जिलाप्रभारी - राजीव सीकरवार, समाजसेवी - बंटी शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चीफ पुलिस प्रोटेक्शन - विशाल मित्तल, अनिल शर्मा - पत्रकार वॉलफेयर एसोसिएशन के प्रभारी वह उनकी टीम शामिल थीं.