logo

परीक्षाफल व पुस्तक वितरण समारोह हुआ सम्पन्न, पुरस्कृत होकर छात्रों के खिले चेहरे



महाराजगंज।
विकास खण्ड बृजमनगंज के कंपोजिट विद्यालय विश्रामपुर में परीक्षाफल व पुस्तक वितरण समारोह में टॉपर छात्र-छात्राओं को मैडल देकर किया सम्मानित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र चौधरी के अनुपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंसाफ अली द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप खण्ड शिक्षा अधिकारी अंगनित कुमार रहें।
प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन खाँ
ग्राम प्रधान मो ० शमी
विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी अंगनित कुमार ने शिवराज प्रथम स्थान निरंजनी द्वितीय स्थान व मोनू तृतीय स्थान को मेडल व विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में
मो० शमी ग्राम प्रधान विश्रामपुर, समसुज्जोहा प्रधान बहदुरी, इन्साफ अली वरिष्ठ कांग्रेस नेता, शम्सतबरेज उर्फ सज्जू पूर्व प्रधान गोपालपुर,युवा समाज सेवी शाकिर अली उर्फ (सेठ),मो० कैफ धरैचा,विजय कुमार यादव,सचिन कुमार,वृजेंद्र सिंह,रविंद्र कुमार,प्रदीप,प्रकाश चंद्र दुबे, संत कुमार अग्रहरी,अनूप कुमार, निर्मल प्रसाद, कमलेश सिंह सरस,ओम प्रकाश उपाध्याय, अजय त्रिपाठी, तसव्वर हुसैन, मो० आज़म,इरफान, मो० शफीक, मुस्ताक सहित कई शिक्षक और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

25
845 views