logo

राम नवमी पूजा कि जूलुस में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा रामनवमी के झंडे को रोका गया

मनिका प्रखंड अंतर्गत बरकाडीह पंचायत में शिवचरण टोला गांव में प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी धुम धाम से राम नवमी की जुलूस निकाला गया परन्तु मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा रामनवमी पुजा झंडे को रोका काफी समझाया गया लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नहीं समझा और पुलिस प्रशासन से लड़ाई शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन को धमकाने का काम किया गया। रामनवमी पुजा नवयूवक संघ हुमामारा पतकी शिवचरण टोला जिला प्रशासन और हमारे चतरा लोक सभा सांसद काली चरण सिंह से हमलोगो का विनती है कि इस संबंध में उच्च असतिये जांच की मांग करते हैं। इस जुलूस में पांच पुलिसकर्मी और एक चोकीदार सहीत रामनवमी पुजा नवयूवक संघ हुमामारा पतकी शिवचरण टोला के काफी लोग मौजूद थे

3
694 views