
बच्चों को बिना नंबर की जर्जर हालत वाली स्कूल वैन में ले जाया जा रहा है।
▪️पुलिस थाने के सामने से रोजाना अपंजीकृत वैन का गुजरना स्कूल और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
मल्लांवाला खास: (तिलक सिंह राय)- गत दिवस विद्यार्थियों से भरी एक कंडम स्कूल बस, जो बिना पासिंग के चल रही थी, नाले में गिर गई थी, जिसकी खबर खूब प्रकाशित हुई थी। जिसमें स्कूली बच्चों को बार-बार नुकसान से बचाया गया। इसको देखते हुए जिलाधिकारी व एआरटीओ राकेश बंसल जी ने जिले भर में जांच के निर्देश जारी किए थे। इस संबंध में उन्होंने अपील की थी कि जब भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाएं तो स्कूल से जुड़ी अन्य सुविधाओं की भी जांच कर लें। अभिभावकों को उस स्कूल वाहन या निजी वाहन की जांच कर लेनी चाहिए जिसमें वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस की जांच की जानी चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि, मल्ला वाला खास से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे ऐसा लगता है कि बच्चों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल बस के लगातार उपयोग से बच्चों का जीवन बर्बाद हो रहा है। यह स्कूल बस पिछले कई महीनों से मल्लां वाला खास के बाजारों में लगातार देखी जा रही है, जो मल्लां वाला खास मेन चौक और पुलिस स्टेशन के सामने से गुजरती है। स्कूल बस का सामान्य तरीके से चलना, कंडम व जर्जर बस का बेखौफ प्रयोग तथा बाजारों में बिना नंबर प्लेट की स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस का प्रयोग कहीं न कहीं प्रशासन व कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। क्या ट्रैफिक पुलिस अपने निजी कामों में व्यस्त है या फिर बिना नंबर की स्कूल बस का खुलेआम दौड़ना मिलीभगत का संकेत है? ऐसे कई सवाल हैं जो एआरटीओ राकेश बंसल जी पर निर्भर करते हैं कि वह कब इस सबकी जांच कर कार्रवाई करेंगे और जांच में क्या नतीजा निकल कर आएगा।