
8 अप्रैल 2025 को लोनी नगर पालिका परिषद में होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को किया गया कुछ समय के लिए स्थगित
जनपद गाजियाबाद
किसानों के आवाहन के बाद ,,
लोनी नगर पालिका परिषद में 8/4/2025 को होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को किया गया स्थगित ,,
आप सभी किसान साथियों को अवगत कराना है कि आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को समय करीब 6:00 एसीपी महोदय के ऑफिस पर कुछ किसान पदाधिकारी को बुलाया गया और एसीपी साहब द्वारा धारा 144 पूरे गाजियाबाद में लागू होने के कारण एसीपी द्वारा कहां गया कि 10 या 5 किसान साथियों के साथ जाकर उप जिलाअधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर निस्तारण कर कार्यवाही की मांग की जाए ,,
और धरना स्थगित करने की अपील की गई,,
एसीपी साहब का सम्मान करते हुए और कानून का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया,,
कल दिनांक 8 अप्रैल 2025 को महोदय एसीपी साहब के अगुवाई में लोनी नगर पालिका परिषद में बैठक कर उप जिलाधिकारी महोदय और सक्षम अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी और जो हमारे लोनी क्षेत्र की जन समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा ,,
जय जवान जय किसान 🙏🙏🙏
समशाद इदरीसी कि खास खबर
मो,9582336206