logo

बाइक चोर गैंग के 3 बदमाशों को पकड़ा:शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की, 14 बाइक बरामद

कोटा शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोटा शहर एसपी ने विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोनू मीणा, मनीष मीणा, कौशल मीणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए 14 बाइकों को बरामद किया गया।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया- थाना विज्ञान नगर पु.नि. मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में बनाई गई टीम की ओर से पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर उन पर निरंतर निगरानी रखी गई। इसी दौरान 6 अप्रैल को नाकाबंदी के दौरान तीन शख्स बिना नंबर की बाइक चलाकर आते हुए नजर आए। तीनों युवक पुलिस जाप्ता को देखकर अचानक मुड़कर वापस जाने लगे बिना नंबर की बाइक को पुलिस जाप्ते की मदद से रोका गया। बाइक के कागजात मांगे तो नहीं होना बताया।
कोटा एसपी ने बताया कि सोनू मीणा (21) वर्ष निवासी गांव जावरा तह. खानपुर जिला झालावाड़, मनीष मीणा (18) वर्ष निवासी ग्राम भूमरी सारोला कला जिला झालावाड़ हाल ही में गणेश मन्दिर के सूर्य नगर उद्योग नगर थाना कोटा। कौशल मीणा (20)वर्ष निवासी गांव इरली तह. खानपुरा थाना सारोला कला जिला झालावाड़ को अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपियों से कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये कुल 14 दुपहिया वाहन बरामद किए गए।
पुलिस टीम:- सुश्री अंजली मेघवंशी उनि, श्री लाल सिंह सउनि, श्री रूपसिंह हैडकनि 141, श्री कमल किशोर श्री शैलेष कानि 1658, श्री कमलेश कानि 421, श्री पुष्पेन्द्र कनि1164, श्री कमलेश कानि 2072, सुश्री सन्जू मीणा मकानि 2225,

दीपेश गुरबानी
ज्वाइंट सेक्रेटरी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कोटा राजस्थान

11
2932 views