logo

गायछांदा, बोकारो) में 108 पांच दिवसीय कुंडीय महायज्ञ आज से शुरू।

आज 8/4/2025 को गायछांदा बोकारो में महायज्ञ का प्रारंभ हो रहा है, यह यज्ञ अमृत कुंभ शिव गंगा तट में आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ की शुरुआत 250 बच्चियों द्वारा कलश यात्रा के साथ किया जाएगा, सभी आयोजक जिले के सामाजिक एवं गाँव के सामाजिक व्यक्ति कि अहम योगदान है। इस यज्ञ के माध्यम से इस बंजर तट का कायाकल्प भगवान् श्री कृष्ण के भब्य मंदिर का निर्माण करके किया जाएगा। आने वाले समय में बोकारो से 20 किलोमीटर दूर ये मंदिर सभी के लिए आकर्षण कि केन्द्र स्थापित होगा। इस यज्ञ में देश भर से साधू माहाराज एवं गण्यमान दर्जनों आचार्य का मधुर बचन सुनने का मौका मिलेगा। इस पावन परिणय एवं धर्म का प्रचार प्रसार करके अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा के लिए आप सभी मिनिमम एक रूपये दान देकर पुण्य के भागी बने। चुकि एस एस बी फाउंडेशन का सहयोग हर बर्गो के लिए तैयार है। इसलिए निचे दिए गए QR CODE का प्रयोग करें।

28
4031 views