logo

भारतीय मजदूर संघ के जिला धार का सम्मेलन धार जिले के सतीष गौड को धार जिला अध्यक्ष मनोनीत किया

अर्जुन जाट सागोर 21: हेडिंग धार जिला अध्यक्ष सतीष जी गौड़ जिला मंत्री लोकेश जी सोलंकी मनोहित किए गए
देवी पहलवान गौड़: आज दिनांक 07/04/2025 को भारत के सबसे बड़े मजदूरों के श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ का जिला धार का सम्मेलन धार जिले के नगर पीथमपुर में छत्र छाया कमीनियुटी हाल में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि आशीष सिंह जी प्रदेश संयुक्त महामंत्री , सोम जी भूरिया चुनाव अधिकारी,मुरारी जी राठौड़ विभाग प्रमुख, जिसमें भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई । जिसमें जिला अध्यक्ष का दायित्व सतीश जी गौड़,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जी पाटिल, दिनेश जी श्री मति राधा जी डाबर,,जिला मंत्री लोकेश जी सोलंकी,सह मंत्री श्री ममता जी,मायाराम जी ,प्रचार मंत्री विनोद जी कहार, कोषाध्यक्ष लच्छू जी,असंगठित क्षेत्र प्रभारी अर्जुन जी जाट का दायित्व की घोषणा की गई है । जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवी जी पहलवान गौड़,महेश गौड़, अतुल तिवारी,आकाश ठाकुर,पवन दुबे,देवेश शर्मा,रोहित सिंह,राकेश धाकड़,धीरज पाटीदार,विवेक तिवारी,सुनील कर्मा,विनोद विश्वकर्मा, संजय सोलंकी महू बालकिशन पाल , राजू डावर सम्मेलन की अध्यक्षता शुभनारायण द्विवेदी , एवम आभार सतीश गौड ने माना जिस में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

44
2003 views