logo

बांसखोह को पंचायत समिति का दर्जा मिलने पर भाजपा नेता चंद्र मोहन मीणा का भव्य स्वागत

बस्सी,
जयपुर जिले के बांसखोह क्षेत्र में मंगलवार को उस समय उल्लास का माहौल छा गया, जब बांसखोह को पंचायत समिति का दर्जा मिलने की खुशी में ग्रामीणों ने भाजपा नेता चंद्र मोहन मीणा के निवास स्थान जयराम का बास, तूंगा में उनका भव्य स्वागत किया। इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों ने चंद्र मोहन मीणा को 21 किलो की माला पहनाई, साफा बांधा और मुंह मीठा करवाकर उनका सम्मान किया। साथ ही, राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा नेता चंद्र मोहन मीणा और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के समर्थन में जय-जयकार के नारे लगाए। स्वागत समारोह में बाबूलाल मीणा झालरा (जिला पार्षद), दिनेश जैन, राजेंद्र घीया, पूर्व प्रधान बजरंग लाल बोहरा, ताराचंद मीणा, लालाराम मीणा, गिर्राज डंगायच, सुनील सेन, श्रवण सैन, रामजीलाल लखेरा, फूलचंद परेवा, रामेश्वर परेवा, महेंद्र स्वामी, मदन सेन, मनोज पांचाल, निखिल जांगिड़, राधेश्याम बेरवा, गौरीशंकर दरणायत, विक्रम कुमार खंडेलवाल, चतरु बैरवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बांसखोह को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने में चंद्र मोहन मीणा की अहम भूमिका रही है। यह मांग पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। इस आयोजन में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

69
6507 views