logo

जर्नलिस्ट एण्ड ए एस डब्लू एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे

अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर को पत्रकारों के हितार्थ ज्ञापन मांग पत्र सौंपा-


संजय कुमार

गोरखपुर -पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज़ दिनांक 8/4/2025 को लगभग 1.35 बजे दिन में अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर को पत्रकारों के हितार्थ ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया। एक सप्ताह के अंदर तहसीलदार सदर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रार्थमिकी दर्ज़ कर कार्यवाही नही तो जर्नलिष्ट एण्ड ए एस डब्लू एसोसिएशन के तरफ़ से पत्रकार सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन व आवश्यकता पड़ने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सत्याग्रह करने के लिए मजबूर होंगे। आज़ के शिष्टमंडल में संजय कुमार, यूसुफ, अजय गुप्ता, रमेश चौहान, अमित कुमार, सुमित सहित बहुत सारे पत्रकार शामिल हुए।

पत्रकारों व अधिवक्ताओं को दलाल कहने वाले अभद्र व भ्रष्ट तहसीलदार सदर गोरखपुर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रार्थमिकी दर्ज़ कर मुकदमा दर्ज करते हुए विभागीय जांच कराकर बर्खास्त करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन मांग पत्र अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर को पत्रकारों के समुह द्वारा दिया गया। एक सप्ताह में मांग पूरी न होने पर जर्नलिष्ट एण्ड ए एस डब्लू एसोसिएशन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन व आवश्यकता पड़ने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सत्याग्रह करने पर मजबुर होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।
पत्रकारों व अधिवक्ताओं से अपील भी किया गया है है कि हमारी लड़ाई का हिस्सा बन सहयोग करे।

10
965 views