
नशा मुक्त हरियाणा संदेश के साथ 9 अप्रैल को नूंह में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन-2.0- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
• जिला नूंह में प्रवेश करने के बाद गांव झामूवास में किया जाएगा यात्रा का भव्य स्वागत * ।
• साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_C yclothon पर करें पंजीकरण *
• साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूर्ण
रिपोर्टर नितिन वर्मा/नूंह
नूंह। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बीते दिन हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साइकिल यात्रा-नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 का आगाज कर दिया है। नशा मुक्त हरियाणा के संदेश के साथ यह साइकिल यात्रा बुधवार 9 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे खंड तावडू के गांव जौरासी के रास्ते जिला नूंह में प्रवेश करेगी। इसके बाद इस साइकिल यात्रा को गांव झामूवास में आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के जिला नूंह में सफल आयोजन के मद्देनजर सभी तैयारियों संबंधी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए जिला नूंह के इच्छुक व्यक्ति पोर्टल uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण जरूर करवाएं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इस यात्रा के भव्य आयोजन के लिए संबंधित विभागों को भी जरूरी प्रबंधों बारे अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस यात्रा के लिए पंपलेट, बैनर आदि बनवाएं जाएंगे तथा यात्रा में ड्रग फ्री के नारे व स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर बच्चे साथ चलेंगे।
• गांव झामूवास में होगा साइक्लोथॉन-2.0 का भव्य स्वागत- उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 बुधवार 9 अप्रैल को जिला रेवाड़ी से चलकर खंड तावडू के गांव जौरासी में करीब प्रात: 7.30 बजे जिला नूंह में प्रवेश करेगी, जहां पर जिला की सीमा में पहुंचने पर नूंह के साइकिलिस्ट इस यात्रा में शामिल होंगे।
इसके बाद यह साइकिल यात्रा गांव झामूवास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेगी, जहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन यात्रा को नूंह शहर के लिए रवाना किया जाएगा। नूंह शहर में बस स्टैंड के पास स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में साइक्लोथॉन यात्रियों का पुनः स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद यह यात्रा होडल रोड स्थित गांव अडबर, रायपुरी, उजीना व बीबीपुर के रास्ते जिला पलवल के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके बाद यह साइकिल यात्रा गांव झामूवास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेगी, जहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन यात्रा को नूंह शहर के लिए रवाना किया जाएगा। नूंह शहर में बस स्टैंड के पास स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में साइक्लोथॉन यात्रियों का पुनः स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा होडल रोड स्थित गांव अडबर, रायपुरी, उजीना व बीबीपुर के रास्ते जिला पलवल के लिए प्रस्थान करेगी।
साइक्लोथॉन यात्रा में जिला से भी जुड़ेंगे हजारों युवा
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 9 अप्रैल को जिला रेवाड़ी से जिला नूंह की सीमा में गांव जौरासी के रास्ते जिला नूंह में प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी, वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। साइक्लोथान यात्रा में भाग लेने के लिए युवाओं को हरियाणा उदय पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। उम्मीद है कि इस यात्रा में जिला नूंह से हजारों युवा जुड़ेंगे और नशा मुक्ति हरियाणा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक कर रही है।
इसके लिए ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकाय, पुलिस सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह यात्रा के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें तथा पोर्टल
uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर इच्छुक लोगों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा।