गाय की करंट लगने से हुई मौत -विद्दुत विभाग
रूदौली के मोहल्ला सोफियाना में हुआ दर्दनाक हादसा।बिजली विभाग की घोर लापरवाही से गाय की मौतसूर्या डायग्नोस्टिक सेंटर के पास करंट से भरा विद्युत पोल बना जानलेवा।खुले तार और लटकते कनेक्शन बने खतरे की घंटी।राजा घोषी की पालतू गाय की करंट से मौत, मुआवजे की उठी मांगमोहल्ला सोफियाना में दर्दनाक हादसा, गाय की गई जान।राजा घोषी की थी पालतू गाय, करंट लगने से हुई मौत।स्थानीयों ने ठहराया बिजली विभाग को जिम्मेदार।लोगों का कहना—बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा।बार-बार शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई।करंटयुक्त पोल बना जानलेवा, इंसानी जान को भी खतरा।लोगों ने की मांग—राजा घोषी को मिले उचित मुआवजा।विभाग के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा न मिला तो होगा विरोध।