भरौली में निकला महावीरी पूजा का जुलूस
भरौली - बलिया (उ.प्र.) : आज मंगलवार 8 मार्च 2025 को भरौली में महावीरी पूजा का जुलूस गाजे - बाजे के साथ निकाला गया । यह जुलूस गंगा तट हनुमान मंदिर से निकल कर भरौली गोलंबर (N.H.31) होते हुए गोविंदपुर काली माता मन्दिर होते हुए वापस गंगा तट ( हरिशंकरी) हनुमान मंदिर पर आकर रुका। इस मौके पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक भाग लिया।