नवयुवक शिवसेवक समिति धूपचंडी काशी 108 देवी कन्या पूजन व भंडारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
नवयुवक शिवसेवक समिति धूपचंडी काशी 108 देवी कन्या पूजन व भंडारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।नव युवक शिव सेवक समिति द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में नवरात्रि के आखिरी दिन के बाद 108 देवी कन्या पूजन और भंडारा कराया जाता है। जो इस वर्ष भी कराया गया दिनांक 7 अप्रैल 2025 को देवी कन्या पूजन और भंडारा धूप चंडी के समस्त निवासियों द्वारा कराया गया। सबसे पहले मां दुर्गा की और मां शीतल का पूजन साथ में हनुमान जी और दैत्रा वीर बाबा का पूजा किया गया और 108 देवी कन्या का पूजन किया गया। उसके बाद भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी भक्तगण प्रसाद पाकर भंडारे का आनंद लिए तथा शहर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन नवयुवक शिक्षक वक्त समिति द्वारा दिया गया।