logo

जादूगोड़ा थाना, बाजार, गांधी मार्केट जाने वाली सड़क एक अर्शे से मरमती की मांग कर रही है, जनता की आवाज

जादूगोड़ा । नवरंग मार्केट से जादूगोड़ा थाना,, साप्ताहिक बाजार,, गांधी मार्केट जाने वाली सड़क काफी वर्षों से मरम्मत की मांग कर रही है । यह सड़क यूसीआईएल कंपनी के द्वारा देखरेख की जाती है, सड़क की बदहाली के विषय में बात की जाए तो आने जाने वाले राहगीर एवं छोटे वाहन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं । सड़क इतनी जर्जर हो गई है की जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, गड्ढे को बचाने के चक्कर में छोटे वाहन इधर-उधर बचने की कोशिश करते हैं । इसी बीच बचाव के चक्कर में कभी भी दुर्घटना हो सकती है यूसीआईएल अधिकारियों को इसकी तत्काल प्रभाव से मरमती का कार्य युद्ध स्तर पर करवाना चाहिए, ताकि आम जनता को थाना आने जाने वाले को बाजार आने जाने वाले को यातायात असुविधा न हो ।

186
6850 views