logo

मंदिर और स्कूल के पास खुल रहे मदिरा की दुकान इस पर सरकार का नियंत्रण नहीं आख़िर क्यों

आम जनता के भावनाओ के साथ किया जा रहा खिलवाड़ बलिया जिले के शहर में जी जी आई सी के पिछे टाऊन हॉल रोड पर जहां पर पंच मुखी हनुमान मंदिर है जिसमें लोग श्रद्धा भाव के साथ पूजन अर्चन किया करते हैं तथा सरकारी पुस्तकालय भी चलता है जिसमे स्कूलों के बच्चे पुस्तक पढ़ने वाले बच्चों का आना जाना रहता है मन्दिर में हनुमान भक्त जिसमे पुरुष और महिलाएं भी शामिल होती हैं उनकी आस्था को तोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसमे लोग शराब पीकर रोड पर घूमते हैं ताण्डव करते हैं आपस मे लड़ाई झगड़ा करने और आने जाने वाली महिला, बच्चियों के ऊपर इसका किया प्रभाव पड़ता होगा कोई सभ्य समाज को सुरक्षित करने वाले संगठन के लोग और प्रतिष्ठित लोग ही समझ सकते हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है किसके इशारे पर हो रहा है, और किसके सह पर हो रहा है। सामाजिक और भक्तो द्वारा शराब की दुकान को बन्द कर उसको शहर से बाहर करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया तो उनमें से कई लोगो को शराब माफियाओं द्वारा मारा पीटा गया। किया ये कहीं से उचित लगता है। सरकार जहां राम राज्य को स्थापित करने की कोशिश में लगी है वहीं पर ये किया किया जा रहा है और क्यों किया ये किसी साजिश के तहत भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश तो नही हो रही है नही तो ऐसे कार्यों पर रोक लगाई क्यों नहीं जा रही है। बलिया की जनता पूछ रही है प्रशासन से।

0
624 views