logo

बाइक-साइकिल की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत

सरधना : 08 अप्रैल 2025 मंगलवार को मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल लेकर जा रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अधेड़ की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के नानू गांव निवासी 40 वर्षीय पवन पुत्र गोपीचंद मंगलवार दोपहर साइकिल लेकर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाईवे पर पहुंचा तो भूनि की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार नवीन पुत्र जगराम निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। वहीं पवन की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2
1967 views