सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में लगा यूडी आईडी कार्ड बनवाने का कैंप 71 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया।
मुरादाबाद न्यूज़। सी एल गुप्ता आई इन्स्टीट्यूट के लो विजन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को यूडी आईडी कार्ड बनवाने के शिविर का आयोजन किया। इन्स्टीट्यूट की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा जी ने बताया कि सर्वे के दौरान कुछ ऐसे लोग मिले जो विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित थे। जिन्हें प्रमाण पत्र के बारे में कुछ भी नहीं पता था। ऐसे ही लोगों को इन्स्टीट्यूट में बुलवाकर उनका यूडी आईडी कार्ड का पंजीकरण कराया गया है। जिससे दिव्यांगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। शिविर में जिला अस्पताल के डॉ शेर सिंह कक्कड़, डॉ एस धनंजय, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ जूही सक्सेना व कैलाश जी ने सेवाएं प्रदान की। इन्स्टीट्यूट की ट्रस्टी शिखा गुप्ता जी, निदेशक डॉ प्रदीप अग्रवाल जी, चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना जी मौजूद रहीं।लो विजन डिपार्टमेंट इंचार्ज स्प्रहा यादव ने बताया कि शिविर में 71 दिवयांगो ने यूडी आईडी कार्ड बनवाने का फायदा उठाया है। आइमा मिडिया।