logo

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

ललियाना निवासी एक विवाहिता की मेरठ के समर गार्डन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर देरशाम ललियाना पहुंचे मायके वालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

किठौर क्षेत्र के ललियाना निवासी मोहसिन पुत्र सदाकत की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हापुड़ के सिंभावली थाना अंतर्गत सैना गांव निवासी आस मोहम्मद की बेटी सहनुमा से हुई थी। बताया की शादी के बाद से ही दंपति में मनमुटाव रहता था। इस दरान दंपति को बेटा और बेटी भी हुई। मोहसिन बस चालक है। वह परिवार सहित मेरठ के समर गार्डन में गड्ढे वाली मस्जिद के पास रहता था। 08अप्रैल 2025 मंगलवार रात सहनुमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रिश्तेदारों को सूचना देते हुए शव को दफनाने के लिए अपने पैतृक गांव ललियाना ले गया। देर शाम ललियाना पहुंचे सहनुमा के परिजनों ने मोहसिन पर फांसी और बिजली से बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई दोस्त मोहम्मद ने बताया कि मोहसिन उसकी बहन को छुट-पुट बातों पर प्रताड़ित और मारपीट करता था। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी।

8
361 views