पेंशनरों के हितों पर कुठाराघात से संबंधित पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में ज्ञापन सोपा
पेंशनर के हितों पर कुठाराघात से संबंधित पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा वित्त मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया।मांगरोल पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल ने भारत सरकार के वित्त विधेयक भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारी पर व्यय के लिए केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और सिद्धांतों की मान्यता के लिए एक अध्याय शामिल किया है। इसके माध्यम से सरकार को पेंशन भोगियों के बीच अंतर स्थापित करने का अधिकार मिल गया है जो केंद्रीय वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिश पर लागू हो सकता है। अतः विशेष रूप से पेंशन भोगी की सेवानिवृत्ति की तारीख या केंद्रीय वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिश के संचालन की तारीख के आधार पर अंतर किया जा सकता है। अतः पेंशन भोगियों को आठवें वेतनमान के लाभ से वंचित करने व पेंशनरों को तिथि के आधार पर वर्गों में बताकर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन किया है साथ ही ds नकारा मामले में दिनांक 17 दिसंबर 1982 के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ के ऐतिहासिक निर्णय को चुनौती दी है। राजस्थान पेंशनर समाज इस हिटलर साईं वित्त विधेयक का घोर विरोध करता है क्योंकि सातवीं सीपीसी से जिसे 1 जनवरी 2016 से पहले और 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत में पेंशन भोगियों के बीच समानता बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था। यह वित्त विधेयक इस प्रकार की समानता को खत्म कर देता है। राजस्थान पेंशनर समाज पूरे प्रदेश मेंआंदोलनलात्मक रूप अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा। आज ज्ञापन के माध्यम से आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उम्र के इस पड़ाव में पेंशनरों को सड़क पर उतरने और आमरण अनशन पर बैठने की जिम्मेदारी आपकी होगी। पेंशनर समाज यह कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा।उप शाखा मांगरोल के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद गोचर ने बताया कि उप शाखा मांगरोल के लगभग 28 पेंशनर नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहां पर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सोपा गया। पेंशनर हरीराज सिंह हाडा रघुराज सिंह राजावत राम प्रसाद बेरवा जोधराज नागर हुकम चंद मीणा रामेश्वर शास्त्री मदनलाल सुमन बद्रीलाल नगर गोवर्धन लाल बेरवा सिद्दीक मोहम्मद अंसारी विजेंद्र सिंह हाडा मोहम्मद हुसैन अध्यापक राम नारायण बेरवा भंवरलाल बेरवा मदनलाल सुमन हरिशंकर टेलर आदि पेंशनर ज्ञापन देते समय उपस्थित थे।