
Jitendra Jaysawal
जन जन की आवाज
*नागदा के समस्त उद्योगो मैं काम करने वाले ठेका श्रमिकों व शासकीय विभाग में काम करन
*नागदा के समस्त उद्योगो मैं काम करने वाले ठेका श्रमिकों व शासकीय विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मी ठेका श्रमिक कर्मचारियों को आउटसोर्स कर्मचारी संघ की और से बधाई*
उधोग के दलालों की लाख कोशिशों के बावजूद भी आखिरकार उधोग और शासकीय विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स संविदा कर्मचारी में कार्य कर रहे श्रमिको को न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का स्पष्ट आदेश व शासन द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का एरियर सहित भुगतान करने का आदेश ,माननीय सहायक श्रमायुक्त महोदय उज्जैन द्वारा ग्रेसिम,केमिकल, लेंसस और गुलब्राडसन उधोगो व नगरपालिका नागदा को आज दिनांक 08/04/2025 को जारी कर दिया ।
उपरोक्त कार्यवाही आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिला प्रभारी
जितेन्द्र जायसवाल द्वारा उधोगो के ठेका श्रमिकों कर्मचारियों के हितों के लिए की गई निरंतर कार्यवाही के ही कारण संभव हो सकी है । इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच द्वारा न्युनतम वेतन बढ़ोतरी के 86 रु प्रतिदिन के हिसाब से 11 महीने के एरियल 01/04/2024 के ऑर्डर करने के बाद भी उधोग और उनके दलाल नेताओ द्वारा कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी से वंचित कर रखा था । इंदौर हाईकोर्ट के आदेश को घुमाफिरा कर गोलमाल करके दर्शाया गया एवं कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन की बढोतरी को रोक रखा ।जिस पर जितेन्द्र जायसवाल द्वारा सैकड़ो मजदूरों के साथ एसडीएम कार्यालय नागदा को ज्ञापन दिया गया व निरंतर शिकायत इंदौर हाई कोर्ट मुख्यमंत्री महोदय श्रम मंत्री महोदय लेबर कमिश्नर महोदय इंदौर और सहायक श्रमायुक्त महोदय उज्जैन को करी थी । जिस आवेदन पर नागदा के उद्योगो आउटसोर्स कर्मचारी संघ के आवेदन पर न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी और एरियर सहित भूगतान करने का आदेश संभव हो सका वरना कुछ दलाल नेता कर्मचारीयो को मात्र 5 महीने का एरियर भुगतान का प्रचार कर रहे थे। कुछ नेता न्यूनतम वेतन बढ़ौतरी के रूपए को समझौते की राशि में सम्मिलित होने का प्रचार कर रहे थे।
वह कुछ लोग मेरे द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद अपना आवेदन निकाल कर दिखला रहे हैं वह लोग पहले कहां थे
आउटसोर्स कर्मचारी संघ
जिला प्रभारी जितेंद्र जायसवाल