logo

जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत द्वारा रायपुर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिविर का पर्यवेक्षण

47 परिवाद प्राप्त, 27 का मौके पर निस्तारण, शेष को संबंधित विभागों को सौंपा गया*

संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - 9 अप्रैल। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आज उपखण्ड स्तरीय अटल जन शिविर का वी.सी. कक्ष पंचायत समिति रायपुर में पर्यवेक्षण किया। इस जनसुनवाई में आमजन से कुल 47 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 27 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इनमें राशन में आधार सीडिंग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अनुज्ञा, पालनहार योजना का नवीनिकरण, विद्युत बिलों में संशोधन जैसे महत्वपूर्ण मामले शामिल थे। शेष परिवादों को संबंधित विभागाध्यक्षों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ. खडगावत ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता को पूर्व तैयारियों के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को खेल मैदानों के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, प्रधान एवं उपप्रधान पंचायत समिति रायपुर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, तथा जिला मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0
68 views