
गांव चलो अभियान के तहत खंडार पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई सभा का आयोजन।
खंडार । आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 सोमवार को राजस्थान सरकार के गांव चलो अभियान के तहत खंडार पंचायत समिति परिसर में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के द्वारा जनसुनवाई सभा का आयोजन किया गया। जनसुनवाई से पहले दिन में 12:30 पर खंडार पंचायत समिति की सभागार में पंचायत समिति सदस्य एवं 33 ग्राम पंचायत के सरपंचों की एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंचों ने अपनी अपनी समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया। जिसमें कई सरपंचों ने अपने क्षेत्र में फैसल संबंधित समस्या, मुख्य मार्गो की समस्या, विद्युत समस्या, विद्यालय परिसर के विकास कार्य की समस्या आदि से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाते हुए शीघ्र समस्या निस्तारण के लिए कहां है। जितेंद्र गोठवाल द्वारा भी शीघ्र समस्या निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया। दूसरी ओर खंडार पंचायत समिति परिसर में आमजन की समस्या निस्तारण के लिए सभा का आयोजन किया गया। सभा के आयोजन में खंडार ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों ने अपना भुगतान बढ़ाने एवं स्थाई पद पद नियुक्ति के लिए गुहार लगाई। खंडार कस्बा के कहार मोहल्ला की निवासी महिलाओं ने 7 वर्ष से चल रहे। पेयजल समस्या से खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल को अवगत करवाया। इस प्रकार से जनसुनवाई सभा में देखा गया कि आमजन द्वारा अतिक्रमण समस्या, चिकित्सा संबंधित समस्या, मुख्य मार्ग के विकास कार्य की समस्या, विद्युत कटौती की समस्या, पेयजन संकट समस्या आदि समस्याओं से खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल को आम जन ने अवगत करवाया। खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने जन समस्याओं को सुनते हुए। प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित किया है। दूसरी और जनसुनवाई सभा के आयोजन के तहत राजस्थान सरकार की ओर से खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के द्वारा खंडार तहसील क्षेत्र में आगामी होने वाले विकास कार्यों से आमजन को अवगत भी करवाया गया है। आगामी होने वाले विकास कार्यों की सूची में खंडार उपखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास के लिए। उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा, नायपुर ग्राम में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा, बहरावंडा कला ग्राम में अनाज मंडी की योजना की घोषणा, अक्षयगढ़ ग्राम में सरकारी गोदाम की योजना की घोषणा, पीपलेट ग्राम की बनास नदी पर बांध परियोजना की घोषणा, खंडार से सावटा ग्राम के मुख्य रोड़ के विकास कार्य की घोषणा आदि कई राजस्थान सरकार की आगामी योजनाओं से आमजन को अवगत करवाया गया। इस प्रकार से आज खंडार उपखंड मुख्यालय पर खंडार विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र गोठवाल के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत जनसुनवाई सभा का आयोजन सफलतापूर्वक देखा गया।