logo

बाडमेर के गुङामालानी से खबर

गुड़ामालानी के ग्राम पंचायत आलपुरा में नई पंचायत जुगताणिया की ढाणी बनने जा रही है, जिसमें कुछ गांवों को जोड़ा गया है। लेकिन इस निर्णय के खिलाफ तीन गांव - मामाजी का थान, मंडो की ढाणी और रामाणी कुमारो की ढाणी के लोग हैं। वे जुगताणिया की ढाणी ग्राम पंचायत में नहीं जाना चाहते हैं।

इन गांवों के लोगों ने SDM गुड़ामालानी साहब को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने अपनी आपत्ति जताई। SDM साहब ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जबरन किसी भी पंचायत में नहीं भेजा जाएगा। वे अपनी पसंद की पंचायत में रह सकते हैं
किशनाराम भादू ब्यूरो रिपोर्ट गुड़ामालानी

0
42 views