नयागांव पंचायत समिति की राणावाडा को नवीन पंचायत बनाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर
खेरवाडा/खेरवाडा विधानसभा के नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत असारीवाडा में से राजस्व ग्राम राणावाडा को जिला कलेक्टर महोदय द्वारा नवीन प्रस्तावित ग्राम पंचायत की सुची में आने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गईं, रानावाड़ा , रेहटा, करमाला को मिलाकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई देते हुए गुडओर मिठाई वितरित कर मुंह मीठा किया गया,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम्
पंचायत समिति सदस्या ममता मीणा,जसवंत सिंह, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह, करणसिंह, नाथुसिंह, नारसिंह, अनिल जोरावर सिंह , सुरेश सिंह, शंभूसिंह, लक्ष्म सिंह, दलपतसिंह, रामसिंह, पर्वत सिंह ,प्रभुलाल ,दिनेश सोलविया नरेश खराड़ी राजेंद्र सिंह नवनीत सिंह , विजयकुमार,कुरीलाल पटेल, बाबूलाल,समेत ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य, जिलास्तरीय पदाधिकारियों का आभार जताया, खेरवाडा से सतवीर सिंह पहाड़ा की रिपोर्ट,