logo

गुर्जर सिमला विद्यालय से हुई चोरी बीते दिनों बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान द्वारा विद्यालय से चोरी किए गए सामान को बरामद किया


मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र गुर्जर शिमला मामले में स्थानीय ग्रामीण बालाजी थाना पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में बालाजी थाना क्षेत्र की कार्यप्रणाली में काफी सुधार आया है। वहीं क्षेत्र में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त है। जिसके चलते क्षेत्र में होने वाली आपराधिक वारदातों में कमी आई है। दरअसल, बीते दिनों मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव के एक सरकारी विद्यालय से अज्ञात चोर खाना बनाने का सामान सहित अन्य सामान चुराकर ले गए थे। ऐसे में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं विद्यालय से चोरी हुए सामान को जब्त कर लिया था। थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए सामान को कोर्ट के आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौके पर बलदेव मीना, भूप सिंह खटाना, धर्म सिंह, स्कूल प्रबंधन के भोला राम, कमलेश सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

1
22 views