श्री सत्य साई सेवा संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा श्री सत्य साई नेशनल यूनिटी कप क्रिकेट लीग की अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैचों का आयोजन बरेली में
श्री सत्य साई बाबा जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष रूप से संगठन के युवावर्ग के लिए आयोजित राष्ट्रीय यूनिटी कप क्रिकेट लीग के प्रदेश स्तरीय सेमीफाइनल व फाइनल चक्र में बरेली,बहराइच,गोरखपुर एवं ललितपुर जनपद की क्रिकेट टीम प्रतिभागिता करेंगी।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 व 13 अप्रैल को बरेली में होने जा रहा है। प्रतियोगिता के उपरांत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन नेब उत्तर प्रदेश की चयनित क्रिकेट टीम की घोषणा करेंगे । यह टीम प्रतियोगिता के आगामी चरण में मध्यप्रदेश व उत्तराखण्ड के साथ प्रतिभागिता करने के लिए मई माह में इंदौर जाएगी।