रामपुर महाबल के गंगा घाट रास्ते पर एक स्थान है ब्रह्म बाबा जहां ग्राम पंचायत द्वारा सीमेंट की कुर्सियों की व्यस्था कराया जाना चाहिए
आज मैं टहलने निकला बलिया जिले के रामपुर महाबल में एक स्थान है बहुत ही पुराना जहां पर दूर दूर से उस स्थान से होते हुए गंगा घाट स्नान करने हजारी लोगो की संख्या में श्रद्धालु लोग आते जाते हैं जिस ब्रह्म बाबा के स्थान पर लोगों के बैठने की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया जहां पर हारे थके लोग उस स्थान पर बैठ कर विश्राम कर सके बहुत ही पुराना और रमणिक स्थल है जहां पर लोग पूजा पाठ करने श्रद्धालु आते हैं यदि इस स्थान पर ग्राम पंचायत द्वारा इस स्थान की साफ सफाई और सिमेंट की कुर्सिया लगवा दिया जाता तो गांव समाज के लोगों द्वारा तो हरे थके लोगो को थोड़ा विश्राम करने का स्थान उपलब्ध हो जाता। जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा ग्राम प्रधान से कुर्सी लगवाने के लिए कई बार बोला गया है।