logo

गोंडा :-स्कूटी चोरी में युवती व दो युवक गिरफ्तार

नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को चोरों के एक गिरोह का खुलासा किया है। सिविल लाइन के एक निजी स्कूल के बाहर से शिक्षक की स्कूटी चोरी होने के मामले में पुलिस ने युवती समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
सात अप्रैल को सिविल लाइन क्षेत्र में फुलवारी पब्लिक स्कूल के शिक्षक अभिषेक शर्मा की स्कूटी चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। उपनिरीक्षक राकेश चौधरी ने बताया कि फुटेज के आधार पर जानकीनगर निवासी आयुषी के साथ ही गुरुद्वारा के अंश सिंह और राधाकुंड निवासी अजय जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि अंश ने मास्टर चाभी से स्कूटी का लॉक तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद आयुषी व अजय जायसवाल कार से पहुंचे। आयुषी स्कूटी लेकर चली गई। अजय पीछे से कार से जाता दिखाई दिया। आरोपियों के पास से चोरी हुई स्कूटी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हो गई। अपराध इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं।

नशा व शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
पुलिस की जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। अजय व अंश के पिता ठेकेदारी करते हैं। पूछताछ में बताया कि नशे व अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी सुराग मिला है।

Journalist -atul mishra

1
65 views