
पालतू कुत्ते द्वारा महिला को दौड़ा कर काटे जाने का मामला पहुंचा कोतवाली
रसड़ा (बलिया) स्थानीय नगर के मिशन रोड स्थित राजकीय पशु अस्पताल के समीप रात एक पालतु कुत्ते ने महिला शगुफ्ता परवीन को दौड़ा-दौड़ा का शरीर के कई स्थानों पर जख्मी कर उन्हें लहुलूहान कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ युवकों को भी उस खुंखार कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी महिला को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। पीड़ित महिला शगुफ्ता परवीन ने रसड़ा कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखी है तहरीर के माध्यम से बताया है कि रात्रि 9 बजे खाना खाकर अपने घर के बाहर जब टहल रही थी कि पड़ोसी शिवशंकर व उनकी पत्नी विंदू देवी का रखे गए पालतू कुत्ते को जो जानबूझकर रस्सी से खोल दिया गया और वह कुत्ता मुझे दौड़ा-दौड़ा काट लिया। कुछ युवाओं द्वारा मुझे बचाने का प्रयास किया गया तो उन्हें भी उस कुत्ते ने काट लिया। पीड़िता ने कुत्ता को अनयंत्र हटाए जाने के साथ ही साजिश के तहत कुत्ते को धावा बोलने के छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जूट गई है।