पूर्णिया - एक तरफ अनाज, फल के साथ साथ, हरी व अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों किचन का बजट गड़बड़ा गया है।
•पूर्णिया - एक तरफ अनाज, फल के साथ साथ, हरी व अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों किचन का बजट गड़बड़ा गया है। मध्यम वर्ग के लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब सी हो गयी है। अब तो घरेलू गैस सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की वर्तमान में एक सिलेंडर की कीमत 951 रुपये हो गयी है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ पाने वाले लोग अपने गैस सिलेंडर को दोबारा रिफिल करने से कतरा रहे हैं। लेकिन लोग एक बार इस योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने के बाद अबतक दोबारा रिफिल नहीं करवा सके हैं। वजह गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि होना बताया गया।