आकाशीय बिजली से नव विवाहिता की मौत....
थाना नारखी के ग्राम दौलतपुर में एक महिला ललता देवी पत्नी धर्मेंद्र बघेल की शौच के बाद घर जाते समय, समय लगभग सुबह 05:15 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।
मृतक की शादी 5 बर्ष पूर्व हुई थी, 2 बर्ष की एक बेटी भी है मृतक के पास, ललता गर्भवती भी थी।