इस पूरे मामले में बताया गया कि जब अज्ञात चोर घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी घर के एक युवक को इस चोरी की वारदात करते हुए देख लिया और तभी चोरी कर रहे बदमाशों ने अपने पास रखा अधिया निकाला और घर के इस युवक को डराया-धमकाया और फिर इत्तिमनान से घर में रखे 1 करोड़ 24 लाख रूपये लेकर वहां से चंपत हो गए।
यहीं से पुलिस का नेटवर्क घूमा और पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए पाया कि इस चोरी की घटना को झांसी व निवाड़ी के गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया जिसमें पांच लोगों का गिरोह शामिल था और पुलिस झांसी व शिवपुरी जिले की करैरा ने मिलकर तीन चोरों को पकड़कर राशि बरामद कर ली तो वहीं शेष दो आरोपी अभी फरार है।
बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने वाले ज्यादातर आदतन अपराधी है जिन्होंने इस चोरी की घटना को मिलकर अंजाम दिया।
1 करोड़ 24 लाख नहीं 62 लाख की थी चोरी
पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए आईजी अविनाश शर्मा व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि यह चोरी की वारदात यूं तो 1 करोड़ 24 लाख रूपये ना होकर 62 लाख रूपये की थी लेकिन जब पूछताछ की गई तब फरियादी द्वारा 1 करोड़ 24 लाख रूपये बताया गया जबकि असल में 60 लाख रूपये का बंटवारा तो भूमि विक्रय के साथ एक भाई ने पहले ही कर लिया था और शेष 62 लाख रूपये जहार सिंह के पास थे। आईजी श्री शर्मा ने बताया कि अक्सर कभी जब बड़ी चोरी की घटना और जिसमें 1 करोड़ से अधिक हो तो व्यकित सुध-बुध भूल ही जाता है कुछ इसी तरह का घटनाक्रम यहां हुआ जिसमें फरियादी द्वारा 1 करोड़ 24 लाख की चोरी बताई जबकि असल में यह चोरी 62 लाख रूपये की थी जिसमें से पुलिस ने 38 लाख् रूपये बरामद कर लिए और शेष 12-12 लाख रूपये के साथ दो आरोपी फरार है जिन्हें पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका, 30 हजार रूपये दिया जाएगा ईनाम
घटना के खुलासे एवं रकम बरामदगी में पिछोर टीआई अजय भार्गव, करैरा टीआई अमित भदौरिया, एसआई राघवेंद्र यादव, एसआई रूपेश शर्मा, एसआई रविंद्र सिकरवार, एएसआई प्रवीण त्रिवेदी, एसआई कुलदीपसिंह, एसआई राजवीरसिंह गुर्जर, एसआई अजय मिश्रा, चेतन शर्मा, भावना राठौर, एएसआई आरएस चौकोटिया, एएसआई कमलसिंह बंजारा, सुबोध टोप्पो, एचसी प्रभावती लोधी, आरक्षक भोलासिंह राजावत, प्रहलाद सिंह यादव, सोनू पाण्डेय, देवेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। घटना के खुलासे पर आईजीपी ग्वालियर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को नकद 30 हजार रुपए देने की घोषणा की है।