वकील को मिली जान से मारने की धमकी, एसपी से लगाई गुहार कुंवर विक्रान्त प्रताप सिंह पत्रकार
बड़ी खबर प्रतापगढ़ सेवकील को मिली जान से मारने की धमकी, एसपी से लगाई गुहार प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़) पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह निवास ग्राम पुरे पांडेय थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ के निवासी है। गांव के महिला का मुकदमा जो उसके पति दिलीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवास ग्राम बहेरा थाना अंतू प्रतापगढ़ से चल रहा था । उसी मामले में पैरवी कर रहे थे, इसी को लेकर दिनांक 05.04.2025 तारीख को उक्त व्यक्ति दिलीप सिंह फेसबुक के अपने आईडी पर प्रार्थी को लेकर अश्लील शब्द लिखा तथा व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भी दिया । प्रदीप सिंह को फ़ोन द्वारा जानकारी होने पर जब प्रार्थी दिलीप सिंह के पिता प्रीतम सिंह पुत्र चंद्र बहादुर सिंह के पास जा करके ऐसा अश्लील टिप्पणी सोशल मीडिया पर न करने को कहा। तो उक्त व्यक्ति प्रीतम सिंह प्रदीप सिंह को मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगे और ज्यादा कुछ करने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे । मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए एसपी डॉ अनिल कुमार को बताया व प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट ने उचित कार्यवाही करने के लिए एप्लिकेशन दिया।