कौशांबी समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत*
*कौशांबी समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत* *फैसल अंसारी कौशांबी संदेश* कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली।कौशांबी जिले में बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने जनजीवन को सुकून दिया। लगातार पड़ रही तेज धूप और लू से जहां लोग परेशान थे, वहीं इस बारिश ने उन्हें थोड़ी राहत दी है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मौसमी हलचलों के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश का यह दौर किसानों के लिए भी फायदेमंद माना जा रहा है।बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या जरूर देखने को मिली, लेकिन आम जनता ने मौसम के इस बदलाव का भरपूर आनंद लिया।