Delhi temperature 40°above
प्रिय मित्रों, क्या आपको पता है दिल्ली की गर्मी सर चढ़कर बोल रही है आज आप सबको महावीर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं समस्या बहुत है मगर उसको मिल बांटकर सुलझाना हमारा दायित्व है यह न सोचे की कौन किस जाति का है सिर्फ इंसान को इंसान की पहचान करनी चाहिए शरीर से नहीं आत्मा से जैसे दिन रात होते हैं जैसे अच्छा बुरा होता है ऐसे ही हर चीज का दो मतलब होते है अपने विचारों को दूसरे तक पहुंचाना अच्छे संस्कारों के साथ. वही मानवता है तो आशा करता हूं आप भी भाईचारा प्यार मोहब्बत के साथ आगे बढ़ेंगे और देश के अच्छे नागरिक तरह एक अच्छे विचारों के साथ सबको अपनाऐंगै।