भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव – दांता नानेश नगर
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर समता युवा संघ दांता, समता महिला मंडल दांता तथा समता बालिका मंडल दांता के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई भगवान महावीर स्वामी के नारों से धार्मिक उल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का आयोजन श्री साधुमार्गी जैन संघ, दांता के वरिष्ठ सुश्रावकों के सानिध्य में हुआ, जहाँ विविध भक्तिमय कार्यक्रमों में युवाओं, मातृशक्ति और बालिकाओं ने भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु भजन के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति दी । प्रवचनों, भजनों एवं आत्मचिंतन से युक्त इस कार्यक्रम में श्रावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समता और अहिंसा के संदेशों से ओत-प्रोत यह महोत्सव, समाज को एक नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।
–श्री साधुमार्गी जैन संघ दांता
– समता युवा संघ दांता
– समता महिला मंडल दांता
– समता बालिका मंडल दांता
कमलेश कुमार पोखरना