logo

*"अंत्योदय मूल्यांकन अभियान" के अंतर्गत गगरी दलित बस्ती में पहुँचा हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन का जनसंपर्क दल*

*"अंत्योदय मूल्यांकन अभियान" के अंतर्गत गगरी दलित बस्ती में पहुँचा हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन का जनसंपर्क दल*




हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन द्वारा संचालित “अंत्योदय मूल्यांकन अभियान” के अंतर्गत शेखपुरा सदर प्रखंड के गगरी गांव स्थित दलित बस्ती में आज जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर इस फाउंडेशन के फाउंडर सह
जमुई लोकसभा के माननीय सांसद श्री अरुण भारती जी के सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ अंत्योदय की राह पर दलित एवं महादलित बस्तियों में जनसंपर्क कर रहे है।
इंजीनियर सचिन सौरभ ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों की मुस्कान में ही विकसित भारत की असली पहचान छिपी है। उन्होंने स्थानीय माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से संवाद कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा उन्हें सरल भाषा में इन योजनाओं का लाभ उठाने की विधि बताई।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित कार्यवाही की दिशा में पहल की गई।

इंजीनियर सचिन सौरभ ने कहा कि उनका संकल्प है कि शेखपुरा जिले की हर दलित एवं महादलित बस्ती तक पहुँचना, उनकी आवाज़ बनना और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही उनकी प्राथमिकता है।

इस अभियान में फाउंडेशन के सलाहकार भूपेश कुमार, सदस्य जितेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज कुमार,राजेश कुमार सहित दर्जनों युवा साथी उपस्थित रहे।

1
211 views