मडुवा की खेती के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत- सहयोग आशा फाउंडेशन
रांची : सहयोग आशा फाऊंडेशन झारखंड की बैठक लोवाडिह रांची में अध्यक्ष राजकुमार राम की अध्यक्षता में रखी गई, बैठक में आने वाले समय में मडुवा की मांग को देखते हुए मडुवा की खेती के लिए ग्रामीणों को जागरुक कर उसकी खेती के बीज उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया , साथ ही मूंगफली, जटंगी , तिल की खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर चूल्हा, सोलर पैनल, पर कार्य करने पर बोल दिया गया ।
सहयोग आशा फाउंडेशन पूर्ण रूप से गैर सरकारी संगठन है , ग्रामीण क्षेत्रों को फोकस कर कार्य करने पर जोर दे रही है ।
इस बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार राम, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा ,सचिव विजय उरांव, कोषाध्यक्ष संजय राम, संयोजक सरोज एक्का, सदस्य सीताराम कुमार , सुनीता एक्का, एवं पूनम लकड़ा आदि लोग उपस्थित थे।