हाईकोर्ट जज राजेन्द्र कुमार वाणी गुरूवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे।
जहॉ उन्होंने सपरिवार बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं पंडितों ने जज को सोने के चोले का टीका लगाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जज का स्वागत कर प्रसादी भेंट की । साथ ही कस्बे की एक धर्मशाला मे सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी रवि पाठक ने जस्टिस को बालाजी की तस्वीर भेंट की। इस मौक़े पर एएसआई शीशराम आर्य, हैड कांस्टेबल देवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे ।