
चारपारा बलौदा में स्वर्गीय सुश्री पंचकुंवर कंवर के श्रध्दांजली कार्यक्रम में शामिल हुए अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह
चारपारा बलौदा स्थित सुमति निवास में आदिवासी नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कंवर समाज, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस श्री राजेंद्र कंवर के बुआ।पंचकुंवर कंवर का स्वर्गवास 29 मार्च को हो गया था। जिनका कार्यक्रम 7 अप्रैल को संपन्न हुआ। इसी कड़ी में 9 अप्रैल बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किया और पूण्य आत्मा के लिए श्री चरणों में स्थान देने श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में अकलतरा विधायक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री कन्हैयालाल राठौर पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत सदन यादव ब्लांक अध्यक्ष बलौदा। प्रवीण डहरिया अध्यक्ष प्रतिनिधी नगर पंचायत बलौदा, दिनेश कुमार मिरी पूर्व सरपंच। अविनाश साहू यूवा नेता सन्तोष कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश धिरही, कमलेश राठौड़, गोकुल सिंह कंवर, सत्य प्रकाश पटेल, नर्मदा सोनी, रामेंद्र सिंह, सन्तोष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बुटास पटेल, बैसाखू पटेल, सदाराम पटेल, अर्जून कंवर, श्रीमती तिरिथ बाईं ,गंगोत्री कंवर, रूखमणी, संतोषी कंवर, संगीता, ललिता कंवर अन्नू कंवर, सुधा कंवर, निशा कंवर, मिताक्षी कंवर, आलोक सिंह, अंकित सिंह, अनुराग सिंह कंवर ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।