logo

जन्मकल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया

धरगाव - जैन समुदाय के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूम धाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम भगवान को पालकी मे विराजमान करके शोभायात्रा निकाली गयी उसके पश्चात भगवान का प्रथम अभिषेक करने का सोभाग्य कपिल दिलीप जैन को एवं शांतिधारा वर्ध परिमल जैन के द्वारा की गयी। आरती करने का सोभाग्य आशीष जैन को मिला। जन्मकल्याणयक के उपलक्षय मे प्रथम पालना झूलाने का सौभाग्य फूलचंद जी पूनमिया परिवार को मिला। जिसमे सम्पूर्ण समाजजन पूर्ण्यार्जक परिवार के घर से ढोल जे साथ मंदिर जी तक लेकर गये।
इसके पश्चात श्री श्वेताम्बर महावीर भवन मे भजन , भक्ति धार्मिक प्रश्न मच किया गया।
जैन समाज की शोभायत्रा का पाटीदार समाज, व्यापारी एसोसिएशन एकता मंच के द्वारा पुष्प से स्वागत किया गया।
जिसमे नीलेश जैन, धनराज जैन, पुष्वेन्द्र जैन, परिमल जैन, आशीष जैन, कपिल जैन, राखी जैन, नमिता जैन, नम्रता जैन, सपना जैन, सोनाली जैन, आदि समज जन उपस्तिथि रहे।

30
108 views