logo

सोनभद्र अग्निशमन विभाग को मिला साढ़े चार हजार लीटर का नया वाटर टेंडर-

अग्निशमन विभाग को मुख्यालय से महाकुंभ समाप्ती के बाद एक नया साढे चार हजार लीटर का वाटर टेंडर आवंटित किया गया है। जिला संवाददाता विशाल टंडन से इस नये वाटर टेंडर के बारे मे अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव ने बताया कि चुकी यह कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां खेती कार्य ज्यादा होता है। फसल, पराली, पुआल आदि मे आग लगने की संभावना ज्यादा होती है।ऐसे में पानी की ज्यादा छमता वाला यह वाटर टेंडर ज्यादा देर तक और अच्छे से कार्य कर सकता है। इस गाड़ी में एक पच्चीस फीट का एडवांस एक्टेन्शन लैंडर(सीढ़ी) दिया गया है। इसे ऊपर चढ़कर उतारने की आवश्यकता नहीं होती, सीधे नीचे से खींचकर उतरा जा सकता है। जिससे समय की बचत होती है।इसके प्रयोग से तत्काल आग बुझाने व जीव रक्षा का कार्य किया जा सकता है। साथ ही पेट्रोल पंप व फैक्ट्रियों की आग बुझाने के लिए फोम मेकिग मॉनिटर ब्रांच दिया गया है। जिससे दूर से भी आग पर काबू पाया जा सकता है। एक और खूबी इस वाटर टेंडर में है। बैटरी ऑपरेटेड काम्बी टुल,जो घरों में लगे लोहे की जाली, ग्रील आदि तथा दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों में लोहे के काटने और फैलाने में काम आता है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाटर टेंडर में पानी के साथ फोम रखने की भी सुविधा है। इस वाटर टेंडर से दूरराज के इलाकों में पहुंचकर आग बुझाने में सहूलियत होगी। निश्चित ही अग्निशमन विभाग में इस नए वाटर टेंडर के शामिल होने से दमकल कर्मियों का भी उत्साह बढ़ेगा।

3
87 views